Friday, September 20"खबर जो असर करे"

खान मंत्रालय ने विशेष अभियान में 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र को मुक्त कराया

-इस दौरान कबाड़ का निपटान कर 1.47 लाख करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया

नई दिल्ली (New Delhi)। खान मंत्रालय ने एक विशेष अभियान के तहत 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल को मुक्त कराया है। इस अभियान के तहत मंत्रालय ने कबाड़ का निपटान कर 1.47 लाख करोड़ रुपये का राजस्व भी जुटाया है।

खान मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि मंत्रालय और उसके मातहत संगठनों ने लंबित मामलों के निपटान के लिए ‘विशेष अभियान 3.0’ चलाया हुआ है। इस दौरान रचनात्मक एवं नवोन्मेषी तरीकों से ‘प्रकृति को लौटाने’ पर जोर दिया गया। इस अभियान के पहले तीन हफ्तों के भीतर मंत्रालय को पुरानी भौतिक फाइलों और अभिलेखों की समीक्षा के लिए शीर्ष 10 में जगह दी गई है।

मंत्रालय ने इस अभियान में नियमों, प्रक्रियाओं को आसान बनाने, सार्वजनिक शिकायतों के निपटान, अंतर-मंत्रालयी और राज्य सरकारों से प्राप्त संदर्भों में 100 फीसदी उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा, स्वच्छता अभियान का 75 फीसदी लक्ष्य भी पूरा किया जा चुका है। खान मंत्रालय ने लंबित मामलों के निपटान के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इस अभियान के तहत रचनात्मक और नवोन्मेषी तरीकों से प्रकृति को लौटाने पर जोर दिया गया है।