विदिशा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुरवाई मुख्यालय के सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) में एक मजार (Mazar) का चबूतरा बना दिया गया है. इसके साथ ही स्कूल की दीवारें और जालियों को भी हरे रंग (green colour) से पोता गया है. मामला सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई. फिलहाल, विभाग ने स्कूल की प्राचार्य को तत्काल वहां से हटाकर दूसरे स्कूल में पदस्थ कर दिया है.
विदिशा के जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक स्कूल की प्राचार्य शाहिना फिरदौस को तत्काल वहां से हटाकर दूसरे स्कूल में पदस्थ किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशासन से चबूतरे को तोड़ने की परमीशन मांगी है. उन्होंने इसे प्राचार्य की गलती माना है. बताया जा रहा है कि स्कूल में इस तरह की हरकत प्राचार्य शाहिना फिरदौस के पति ने की है.
स्कूल में सरस्वती वंदन भी नहीं करवातीं थीं प्राचार्य
डीईओ ने खुद स्वीकारा है कि फरवरी में इस तरह का कार्य किया गया था, लेकिन जिले के शिक्षा अधिकारी ने तब संज्ञान नहीं लिया. वहीं, प्राचार्य पर वहां की शिक्षिकाओं ने ये भी आरोप लगाए हैं कि वे स्कूल में राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और सरस्वती वंदना भी नहीं करवाती थीं.
पति ने रिटायरमेंट से पहले बनवाया था चबूतरा
आरोप है कि प्राचार्य शाहिना फिरदोस के पति बंन्ने खां भी इसी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर रहे हैं. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद ये चबूतरा बनवाया था, जिसे उनकी पत्नी और सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य शाहिना फिरदोस ने मजबूती के साथ कंस्ट्रक्ट करवाकर मजार नुमा इबादतगाह बना दी.
प्राचार्य दोषी हैं, हमने कार्रवाई की
जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुद्गल के मुताबिक, प्राचार्य को वहां से हटा दिया गया है. पास के ही दूसरे स्कूल के प्राचार्य को नियुक्त किया है. इस पूरे केस में प्राचार्य को दोषी माना है, इसलिए ये कार्रवाई की है. स्कूल में बने इस मजार नुमा चबूतरे को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन से हमने अनुमति मांगी है.
उन्होंने आगे कहा- स्कूल की प्राचार्य शाहिना फिरदोस ने मजारनुमा चबूतरा फरवरी में बनवाया था. मेरे पास वॉट्सएप पर शिकायत आई थी. फिर मैंने संबंधित अधिकारियों से जांच करवाई. इसमें प्रचार दोषी हैं.