Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मारुति सुजुकी ने वाहनों की कीमतों में किया इजाफा, नई दरें लागू

– कंपनी ने सभी मॉडलों की कीमतें 0.45 फीसदी तक बढ़ाई

नई दिल्ली (New Delhi)। देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने वाहनों की कीमतें तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज मंगलवार से लागू हो गई है।

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में अनुमानित भारित औसत 0.45 फीसदी की वृद्धि की है। वाहन निर्माता ने कहा कि वाहनों की नई कीमतें 16 जनवरी, 2024 से प्रभावी है। एमएसआई ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक श्रृंखला बेचती है। इनकी कीमत 3.54 से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

इस साल अप्रैल से दिसंबर की अवधि के दौरान मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 2,02,786 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल 2022 की समान अवधि के 1,92,071 यूनिट के आंकड़े से 6 फीसदी ज्यादा है।