Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मार्टिन गुप्टिल बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को पहले टी-20 मुकाबले (first T20 match) में 68 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में बढ़त ले ली है। इस मैच में कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Veteran batsman Martin Guptill) ने 40 रनों का अहम योगदान दिया था। इस पारी के साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गुप्टिल 116 मैचों की 112 पारियों में 32.37 की औसत के साथ 3,399 रन बना चुके हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (3,379) को पीछे छोड़ा है और अब इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। गुप्टिल और रोहित के अलावा केवल विराट कोहली (3,308) ने ही इस फॉर्मेट में 3,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

गुप्टिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाए हैं और संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। गुप्टिल के अलावा आरोन फिंच, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस गेल, केएल राहुल और एविन लुईस ने भी इस फॉर्मेट में दो-दो शतक लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने इस फॉर्मेट में चार शतक लगाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और कॉलिन मुनरो अब तक तीन-तीन शतक लगा चुके हैं।

गुप्टिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20 अर्धशतक लगाए हैं और इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 30 अर्धशतक लगाए हैं। गुप्टिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 169 छक्के लगाए हैं। गुप्टिल के बाद रोहित ने इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक 157 छक्के लगाए हैं।

चौके लगाने के मामले में गुप्टिल चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 297 चौके लगाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड पॉल स्टर्लिंग (332) के नाम है।