Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मनीषा कल्याण ने साइप्रस में रचा इतिहास, यूरोप में लीग खिताब जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत की स्टार महिला फुटबॉलर (India’s star female footballer) मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) यूरोप में लीग का खिताब (league title in europe) जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। मनीषा इससे पहले 2021 में एएफसी चैंपियंस लीग मैच (AFC Champions League match) में और ब्राजील की एक वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के खिलाफ गोल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं थीं।

ईएसपीएन से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं कि मैं यूरोप में लीग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरा काम हो गया, मैं यहां पहुंच गई हूं, अब यह खत्म हो गया है। इससे जो सकारात्मकता उत्पन्न हुई है, वह मुझे केवल कड़ी मेहनत करने और अधिक हासिल करने की प्रेरणा दे रही है।”

मनीषा अगस्त 2022 में साइप्रस चली गईं, और उन्हें यूईएफए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफायर में खेलने का मौका मिला । यह वहां से उनके सीखने की अवस्था थी। यूसीएल क्वालिफायर के दौरान और घरेलू सीजन की शुरुआत के दौरान उन शुरुआती महीनों में उन्हें संघर्ष करना पड़ा… और इसका एक बड़ा हिस्सा उस तरह की प्रणाली से उपजा था जिससे वह आई थीं।

उन्होंने कहा, “मुख्य अंतर लीग है। भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) एक बहुत ही छोटी लीग है। लेकिन यहाँ साइप्रस में एक उचित लीग है। हम हर हफ्ते कम से कम एक या दो बार खेलते हैं, और इसलिए हर हफ्ते एक नई चुनौती है। मुख्य: यह केवल फुटबॉल है जो हमेशा आपके दिमाग में रहता है।”

उन्होंने कहा, “भारत में, हमारी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी [राष्ट्रीय] शिविरों में खेलते हैं, लेकिन आईडब्ल्यूएल में अन्य खिलाड़ियों के लिए, कुछ बड़े टूर्नामेंट [आईडब्ल्यूएल और राष्ट्रीय चैंपियनशिप] हैं। अधिकतम दो महीने का सीजन काफी छोटा है।”

बता दें कि मनीषा अभी साइप्रस में है, एक मामूली चोट के लिए पुनर्वसन से गुजर रही है, और इस सीज़न के आईडब्ल्यूएल में भाग नहीं लेगी। वह अपोलोन के साथ मई तक के लिए अनुबंधित है और वहां या किसी अन्य यूरोपीय क्लब के विस्तार की तलाश कर रही हैं। । (एजेंसी, हि.स.)