Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मलेशिया मास्टर्स 2023 : श्रीकांत, सिंधु, प्रणय क्वार्टरफाइनल में, लक्ष्य सेन बाहर

कुआलालंपुर (Kuala Lumpur)। विश्व चैम्पियनशिप (world championship) के रजत पदक विजेता (silver medalist) किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने मलेशिया मास्टर्स 2023 (Malaysia Masters 2023) के क्वार्टरफाइनल (quarterfinals) में प्रवेश कर लिया है। वहीं, लक्ष्य सेन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

श्रीकांत ने राउंड ऑफ़ 16 मैच में थाईलैंड के विश्व नंबर 5 कुनलावुत वितिदसन को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से हराया।

श्रीकांत शुक्रवार को अंतिम-आठ के मुकाबले में इंडोनेशिया के क्रिस्टियन आदिनाता से भिड़ेंगे।

इससे पहले दिन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर में जापान की अया ओहोरी को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-11 से आसानी से हरा दिया। सिंधु का सामना क्वार्टरफाइनल में चीन की झांग यी मान से होगा।

वहीं, प्रणय ने राउंड ऑफ़ 16 में चीन के ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग को 13-21, 21-16, 21-11 से हराया। शुक्रवार को अंतिम-8 दौर में प्रणय का सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगा

हालांकि युवा भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से 14-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।