नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से किए गए हंगामे के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दोनों सदनों में भाजपा जहां एक ओर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति के लिए अभद्र टिप्पणी के प्रयोग को लेकर बिनाशर्त माफी की मांग कर रही है। वहीं कांग्रेस सोनिया गांधी के प्रति किए गए दुर्व्यवहार को लेकर माफी की मांग कर रही है।
लोकसभा आज सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई और उसके थोड़े समय बाद ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12 बजे कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद हंगामें के चलते फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। ऐसी ही स्थिति राज्यसभा में भी रही 11 बजे शुरू होने के बाद 10 मिनट के अंदर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई और इसके बाद 12 बजे दोबारा हंगामा बरकरार रहने पर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। हिस