Friday, November 22"खबर जो असर करे"

महाकाल मंदिर में देर रात लगी आग, सहमे श्रद्धालु

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बीती रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक लगी आग से वहां खड़े कई श्रद्धालु सहम गए। बताया जा रहा है कि नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी। वहां काम कर रहे मजदूर और कुछ कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी उस समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आगामी 2 अगस्त को आने वाले नागपंचमी पर्व को लेकर तैयारियां चल रही है। मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के स्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोल्डिंग ब्रिज तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर मंदिर तक दर्शन को पहुंचेंगे। ब्रिज बनाने के लिए की जा रही वेल्डिंग की चिंगारी गुरुवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। आग से हालांकि आसपास रखे सामान के जलने के अलावा कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया था।(हि.स.)