Friday, November 22"खबर जो असर करे"

आखिरी घंटे की बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 817 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को दिन भर लगातार तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के चक्कर में फंसकर जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। आखिरी घंटे में हुई बिकवाली की वजह से बंद होते समय सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 817 अंक से ज्यादा और निफ्टी 239 अंक से ज्यादा टूटा।

दिन भर तेजी से कारोबार करने के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली हुई, जिसके कारण एफएमसीजी, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयर दबाव में आ गए। हालांकि पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी बनी रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 से 26 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 4 शेयरों ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार का अंत किया। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान का सामना करके बंद हुए, वहीं 13 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 230.55 अंक की मजबूती के साथ 59,315.98 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में बिकवाली के मामूली झटके के बाद शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली का जोर बन गया। हालांकि बाजार को यदा कदा बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन लिवाली का जोर इतना अधिक था कि सेंसेक्स की गति लगातार ऊपर चढ़ने की बनी रही।

सेंसेक्स की ये स्थिति करीब 2 बजे तक लगातार बनी रही, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि अगले 45 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 817.94 अंक का गोता लगाकर 419.02 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 58,666.41 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ जिससे ये सूचकांक निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 310.71 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,774.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 74.05 अंक की छलांग के साथ 17,679 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती मिनट में हुई बिकवाली का असर निफ्टी पर भी पड़ा, जिसके कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 17,659.25 अंक तक गिर गया। इसके बाद बाजार में लगातार हो रही खरीदारी ने निफ्टी के भी पर लगा दिए।

लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी दोपहर 1 बजे के करीब 121.55 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,726.50 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में लिवाली का जोर घटने लगा और बिकवाल हावी होने लगे। सुबह 2 बजे के बाद बाजार में बिकवाली काफी तेज हो गई, जिसके कारण कारोबार खत्म होने के 15 मिनट पहले तक निफ्टी ऊपरी स्तर से 239.05 अंक फिसल कर 117.50 की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,487.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति भी कुछ सुधरी. जिसके कारण ये सूचकांक 82.50 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,522.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से श्री सीमेंट 1.71 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.12 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.91 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.89 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स 2.43 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.81 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.37 प्रतिशत, इंफोसिस 1.26 प्रतिशत और एनटीपीसी 1.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)