– सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाया
नई दिल्ली। आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आखिरी घंटे में हुई तेज खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आखिरी घंटे में हुई तेज खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाइफटाइम हाई के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए। सेंसेक्स आज 61,955.96 अंक तक पहुंचने में सफल रहा, जबकि उसका लाइफटाइम हाई हाई रिकॉर्ड 62,245.43 है। इसी तरह निफ्टी आज 18,427.95 अंक तक पहुंचा। इस सूचकांक का ऑल टाइम हाई 18,604.45 अंक है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड 19 अक्टूबर, 2021 को कायम किया था।
आज शेयर बाजार में आखिरी घंटे में हुई तेज खरीदारी के कारण सेंसेक्स ने 61,872.99 अंक पर बंद होकर क्लोजिंग में ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले 11 नवंबर को सेंसेक्स 61,795.04 अंक पर बंद होकर क्लोजिंग के ऑल टाइम हाई के 13 महीने पुरानी यानी 18 अक्टूबर, 2021 के रिकॉर्ड 61765.59 अंक को पार किया था।
आज दिनभर की खरीद बिक्री में शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिन भर के कारोबार के बाद एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी होती रही जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में समान स्तर पर खरीद बिक्री होती रही। इसके कारण मिडकैप और स्मॉलकैप फ्लैट लेवल पर बंद हुए।
पूरे दिन हुए कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में 1,992 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 943 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए जबकि 1,049 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 10 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 5.90 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 61,630.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही सेंसेक्स उछलकर 61,783 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। बाजार में बिकवाली का ये दबाव दिन के पहले कारोबारी सत्र में लगातार बना रहा, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरकर 61,436.90 अंक तक पहुंच गया। दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में खरीदार एक्टिव होते नजर आए, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में भी सुधार होने लगा।
कारोबार के आखिरी 1 घंटे में खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से ये सूचकांक आज के सबसे निचले स्तर से 519.06 अंक की छलांग लगाकर 331.81 अंक की बढ़त के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 61,955.96 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 248.84 अंक की मजबूती के साथ 61,872.99 अंक के ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बना कर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 33.60 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,362.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में निफ्टी भी उछलकर 18,378.15 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया। दिन के पहले कारोबारी सत्र में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से निफ्टी 47.15 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 18,282 अंक तक पहुंच गया।
दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ने लगा, जिससे निफ्टी की स्थिति भी सुधरती नजर आने लगी। आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बाजार में हुई तेज खरीदारी से निफ्टी को काफी सपोर्ट मिला और ये सूचकांक 98.80 अंक की बढ़त के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 18,427.95 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंतिम क्षणों में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा गिर कर 74.25 अंक की बढ़त के साथ 18,403.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 2.23 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.20 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.87 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.62 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। कोल इंडिया 6.09 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 1.10 प्रतिशत, सिप्ला 0.95 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.86 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)