– राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडौरी जिले को दी विकास की अनेक सौगातें
भोपाल (Bhopal)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) से प्रदेश की बहनें आर्थिक रूप से और सशक्त (sisters financially more empowered) और आत्म-निर्भर (self-dependent) होंगी। बहनें अब और मज़बूती से अपनी बातें रख पाएंगी। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रगति के लिए अहम है। इस दिशा में शासन के प्रयास में सभी अभिभावक अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करें।
राज्यपाल पटेल डिंडोरी जिले में महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल पटेल गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ डिंडोरी जिले के रजत जयंती समारोह और महिला सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने जिले की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विकास की अनेक सौगातें देते हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया।
समारोह में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में हितग्राहियों को आवासीय भूमि के अधिकार-पत्र और विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरित किए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डिंडोरी जिले के विकास की परिकल्पना पर केंद्रित पुस्तिका “विजन डॉक्यूमेंट” का विमोचन और डिंडोरी नर्मदा यात्रा की वेबसाइट का अनावरण भी किया। राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडोरी जिले के स्थापना की रजत जयंती पर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि समारोह को संबोधित करते हुए यह प्रसन्नता का विषय है कि राज्य सरकार सभी वर्गों, युवा, महिला, वंचित वर्ग एवं जनजातीय विकास के लिए पूरे समर्पण से कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने जल, जंगल एवं ज़मीन पर जनजातीय समाज के पारंपरिक अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए जनजातीय बहुल 20 ज़िलों में पेसा एक्ट लागू कर दिया है। उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों को सरकारी ख़रीद में प्राथमिकता देने के निर्णय की सराहना की। साथ ही मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में प्रथम रहने पर राज्य सरकार को बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत से सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है। इस जनहितकारी संकल्प को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे। विशेषकर जनजातीय बहुल 20 ज़िले, जो इस रोग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, में इसकी जाँच प्रारंभ की जा चुकी है, सभी नागरिक अपनी जाँच अवश्य करायें। केंद्र सरकार द्वारा आनुवांशिक सिकल सेल एनीमिया के लिए वर्ष 2047 एवं टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग को छुपाये नहीं, लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें।
लाड़ली बहना योजना से बदल जाएगी गरीब बहनों की जिंदगी: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन का संकल्प बहनों की गरीबी दूर कर उन्हें आगे बढ़ाना और लखपति क्लब में शामिल कराना है। आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूह की बहनों को रोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने और आय बढ़ाने के कार्यों को सरकार आंदोलन का स्वरूप देगी। प्रदेश में बेटियों के कल्याण और सम्मान के लिए राज्य शासन की अनेक योजनाओं के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। हाल ही में शुरू हुई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से गरीब बहनों की जिंदगी बदल जाएगी, वे सम्मानपूर्वक आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ेगी।
डिंडोरी की जनता अभिनन्दनीय, यहाँ बेटों से ज्यादा हैं बेटियाँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिंडोरी की जनता अभिनन्दनीय है। जिले में बेटों से अधिक बेटियों का जन्म होता है। यह साधारण बात नहीं है। यहाँ 1000 बेटों के अनुपात में बेटियों की संख्या 1104 है। डिंडोरी जिला माता-बहनों का सम्मान करना जानता है। यहाँ बहनें प्रगतिशील है, वे कोदो-कुटकी आदि मोटे अनाज के उन्नत बीज के संरक्षण का कार्य कर रही हैं। उन्होंने डिंडोरी की बहुत सी कृषि भूमि को रासायनिक खाद के उपयोग से बचाकर जमीन की उर्वरा शक्ति को संरक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। राज्य सरकार प्रदेश में कृषि को उन्नत और विकसित करने के प्रयास में किसान दीदियों के साथ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में माँ, बहन और बेटियों को भरपूर सम्मान दिया गया है। राज्य सरकार ने बेटियों को बचाने और बढ़ाने के प्रयास वर्ष 2003 से शुरू कर दिये थे। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को बचाने, उन्हें लखपति बनाने और पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम किया गया। अब बेटियाँ परिवार पर बोझ नहीं है। राज्य शासन द्वारा गरीब परिवार की बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना में करवाया जा रहा है। उन्हें विवाह के समय 49 हजार रुपये का चेक उपहार स्वरूप भेंट किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का सफल क्रियान्वयन हुआ है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। इसमें राज्य शासन द्वारा 10 जून से बहन के बैंक खाते में 1000 रुपये हर माह डाले जायेंगे। योजना का लाभ डिंडोरी जिले की एक लाख 23 हजार बहनों को मिलेगा। बहनें मजबूर नहीं रहेंगी, वे मजबूत बनेंगी।
उन्होंने कहा कि गरीब बहनें आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुडें और स्व-रोजगार से अपनी गरीबी स्वयं दूर कर लखपति क्लब में शामिल हों। राज्य सरकार विभिन्न रोजगारमूलक योजना एवं कार्यक्रमों के जरिये बहनों की आमदनी बढ़ाने के कार्य को आंदोलन का स्वरूप दे रही है।
उन्होंने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन से हर घर तक नल से पेयजल पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बांध बनाकर सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए जन-प्रतिनिधियों के साथ आम राय बना कर कार्य-योजना बनाई जाए और खेती की भूमि डूब में नहीं आए इस बात का भी ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल और केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी और पुष्प-माला पहना कर स्वागत किया गया। जिले के जेईई विशिष्ट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को टेबलेट एवं डिक्सनरी भेंट कर शुभकामनाएँ दी गई। प्रारंभ में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया और कन्या-पूजन हुआ। जिले की बहनों ने मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना योजना के लिये धन्यवाद पाती और राखी भेंट की। जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में बहनें एवं नागरिक मौजूद रहे।