Friday, September 20"खबर जो असर करे"

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली (New Delhi)। कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे (third quarter results) का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकल आधार पर बैंक का मुनाफा 31 फीसदी (Profit increased by 31 percent) बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये (Rs 2,792 crore) पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,131 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को बताया कि शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 2,131 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,260 करोड़ रुपये रही थी।

कोटक बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4,334 करोड़ रुपये रही थी। इसके साथ ही बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.4 फीसदी रहा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) भी घटकर 1.90 फीसदी रह गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2.71 फीसदी थी।

बैंक के जारी बयान के मुताबिक शुद्ध एनपीए की स्थिति भी सुधर कर 0.43 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 0.79 फीसदी रही थी। इस दौरान बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.66 फसदी रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 21.29 फीसदी रहा था। (एजेंसी, हि.स.)