Friday, September 20"खबर जो असर करे"

कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएलआर दर 0.20 फीसदी घटाई, नई दरें लागू

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector) के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) (Marginal Cost Based Interest Rate (MCLR)) में बदलाव किया है। बैंक ने विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर दर 0.20 फीसदी (MCLR rate reduced by 0.20 percent) घटा दी है। नई दरें बुधवार से लागू हो गईं है।

बैंक के मुताबिक एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दर 8.75 फीसदी से घटाकर 8.55 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह बैंक की एक दिन से लेकर तीन साल तक की अन्य अवधि के लोन के लिए संशोधित एमसीएलआर दरें 7.80 फीसदी से 9.05 फीसदी के दायरे में हैं।

कोटक बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जारी सूचना में कहा कि संशोधित एमसीएलआर दरें 16 नवंबर से प्रभावी हो गई हैं। बैंक मासिक आधार पर अपनी एमसीएलआर दरों की समीक्षा करते हैं। बैंक ऑटो, होम और व्यक्तिगत लोन जैसे ज्यादातर ऋणों के लिए एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर दर का इस्तेमाल करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)