Friday, September 20"खबर जो असर करे"

कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और एमडी उदय कोटक ने दिया इस्तीफा

– दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक संभालेंगे एमडी और सीईओ का कार्यभार

नई दिल्ली (New Delhi)। कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) उदय कोटक ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, बैंक ने उदय कोटक के इस्तीफे की वजह नहीं बताई है।

बैंक ने बताया कि बोर्ड की बैठक में उदय कोटक के इस्तीफे पर विचार किया गया। उदय कोटक एक सितंबर से बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ नहीं रहे। कोटक अब बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक बन गए हैं। अंतरिम व्यवस्था के तहत दीपक गुप्ता 31 दिसंबर, 2023 तक बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए आरबीआई की मंजूरी ली जानी है।