Friday, November 22"खबर जो असर करे"

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, गुजरात-हैदराबाद से ऑनलाइन मंगाए गए बड़ी मात्रा में चाकू

नई दिल्‍ली । नई दिल्ली (New Delhi) में भारी मात्रा में चाइनीज चाकुओं (chinese knives) की ऑनलाइन (online) खरीद फरोख्त को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़े खुलासे किए हैं. खुलासा हुआ है कि इन प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री करने वाले अब तक 5000 से ज्यादा चाकू ऑनलाइन बेच चुके हैं. पुलिस अब इस मामले में दो आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मीशो को नोटिस जारी करते हुए चाकू खरीदने वाले सभी लोगों की सूची, उनके पते और फोन नंबर मांगे हैं, जिससे आगे की जांच बढ़ाई जा सके.

दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि इन चाकुओं का इस्तेमाल पिछले दिनों हुईं वारदातों में होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि दिल्ली में इस तरह के चाकू रखना प्रतिबंधित है और यह मामला आर्म्स एक्ट में आता है.

दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक लावारिस बैग मिला था. जो किसी कुरियर बॉय की गाड़ी से गिर गया था. जब वह बैग खोला गया तो उसमें से दर्जनों चाइनीज चाकू बरामद हुए थे.

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि गुजरात और हैदराबाद में वसीम और नदीम नाम के लड़कों ने एक साथ कई चाकुओं का ऑर्डर दिया था. इसके बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी हुई है.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने 14 हजार 500 बटनदार चाकू बरामद किए थे. ये चाकू चीन से मंगाए गए थे. इनकी बिक्री ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और मीशो एप पर हो रही थी. अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

दरअसल, दिल्ली पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चाकुओं की खरीद फरोख्त का मकसद क्या है?