जम्मू (Jammu)। जम्मू जिले (Jammu district) के अखनूर (Akhnoor) के चोकी चोरा इलाके (Choki Chora area) के तुंगी मोड़ (Tungi Mor ) में शिव खोड़ी मंदिर (Shiv Khodi Temple) जा रही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक बस गहरी ( Bus Deep Ditch) खाई में गिर गई। इसमें 22 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए।
जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने एक्स पर बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस त्रासदी में 22 लोगों की मौत हो गई है और 57 लोग घायल हुए हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उपराज्यपाल ने अखनूर में हुए दुखद बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चोकी चोरा इलाके में तुंगी मोड़ के पास गुरूवार दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर एक बस यूपी (86ईसी 4058) चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क से फिसलकर पास की 150 गहरी फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 57 यात्री घायल हो गए हैं। बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी की ओर जा रही थी। बस ने उत्तर प्रदेश से अपनी यात्रा शुरू की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शवों को अखनूर उपजिला अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से एक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के राधेश्याम की पत्नी धरमपति (42) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पीड़ित उत्तर प्रदेश के हैं। सेना, पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों और घायलों को रस्सियों और मानव श्रृंखला बनाकर ऊपर की ओर ले जाया। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने बस को खाई से बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया और ऑपरेशन अभी भी जारी है। गंभीर हालत में छह घायलों को पहले इलाज के लिए अखनूर अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया। 36 से अधिक यात्रियों को जीएमसी अस्पताल लाया गया है। इनमें से छह की हालत गंभीर है।
अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने कहा कि एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी। चालक ने एक अंधे मोड़ से गुजरने की कोशिश की लेकिन असफल रहा जिसके परिणामस्वरूप वाहन खाई में लुढ़क गया। घटना में घायल हुए लोगों ने कहा कि वे शिव खोडी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (यातायात) फैसल कुरैशी, परिवहन आयुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और अभियान का निरीक्षण किया। एसएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस में यात्रियों की संख्या अधिक नहीं थी। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, एसएसपी-जम्मू और जम्मू के डिप्टी कमिश्नर ने घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए जीएमसी अस्पताल का दौरा किया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उपराज्यपाल ने अखनूर में हुए दुखद बस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।