Friday, November 22"खबर जो असर करे"

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया लश्कर का 1 आतंकी, 2 जवान घायल

श्रीनगर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में आतंकियों (terrorists) के सफाए के लिए भारतीय सेना (Indian Army) का ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को बारामूला (Baramulla) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, जबकि 2 जवान घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पट्टन, बारामूला के इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है, जो मई 2022 से सक्रिय था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. उसके पास से 1 एके राइफल, 2 मैगजीन और 30 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया. वहीं सुरक्षा बलों के 2 जवान भी क्राॅस फायरिंग में घायल हो गए.

भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इस एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम दिया. मुठभेड़ स्थल के पास ही एक पुरानी मस्जिद थी, जिसको बचाने के लिए सुरक्षा बलों ने बुलेटप्रूफ गाड़ी लगाकर उसे कवर किया. इससे पहले बुधवार को कुलगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. तब सुरक्षा बलों का 1 जवान घायल हुआ था, जबकि आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे थे.

इससे पहले 6 जुलाई को कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को चारो ओर से घेर लिया और इसके बाद सरेंडर करने के लिए कहा. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि 2 आतंकियों ने अपने माता-पिता की अपील पर सरेंडर कर दिया. इनके पास से हथियार और विस्फोटक समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी.