Friday, September 20"खबर जो असर करे"

जबलपुर अग्निकांडः न्यू लाइफ अस्पताल का संचालक डॉ. संजय पटेल गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर में गत दिनों हुई अग्निकांड में आठ लोगों की मौत के मामले में फरार चल रहे न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (New Life Multi Specialty Hospital) के संचालक डॉ. संजय पटेल (Director Dr. Sanjay Patel) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। मंगलवार को वह भोपाल से विमान द्वारा डुमना विमानतल (Dumna Airport) पहुंचा। जहां घात लगाए बैठी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस की कई टीमें एक अगस्त से उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं। पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मामले में अभी दो आरोपित डॉक्टर निशिथ गुप्ता और सुरेश पटेल फरार हैं।

बता दें कि एक अगस्त को न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भीषण आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए थे, जबकि पांच लोग बुरी तरह झुलस गए थे। मामले में विजयनगर थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक डा. निशिंत गुप्ता, डॉ. सुरेश पटेल, डॉ. संजय पटेल, डॉ. संतोष सोनी तथा सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। इनमें तीन गिरफ्तारियों पहले ही हो चुकी हैं, जबकि डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. संजय पटेल व डॉ. सुरेश पटेल घटना के बाद से फरार हो गए थे। तीनों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी।

विजयनगर थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. संजय पटेल न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में 25 प्रतिशत का साझेदार है। अस्पताल में हुए अग्नि हादसे के बाद वह अन्य संचालकों व आरोपित कर्मचारियों समेत फरार हो गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर विजयनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। संयुक्त टीम ने सहायक मैनेजर राम सोनी 29 वर्ष निवासी रामवार्ड पनागर, डॉ. संतोष सोनी 36 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल एवं सीनियर मैनेजर विपिन पांडेय 36 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर 90 क्वार्टर अनमोल नगर चौराहा गोहलपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट के निर्देश पर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा जा चुका है।

सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि डॉ. संजय पटेल भोपाल से विमान पर सवार होकर जबलपुर आने वाला है, जिसके बाद पुलिस टीमों को डुमना विमानतल पर तैनात किया गया। डॉ. पटेल विमानतल से बाहर निकलने के बाद टैक्सी के लिए बातचीत कर रहा था, तभी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्णा कालोनी घमापुर निवासी 39 वर्षीय डॉ. संजय पटेल से विजयनगर थाने में पूछताछ की जा रही है। उसे 10 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रकरण में फरार डॉ. निशिंत गुप्ता व डॉ. सुरेश पटेल की तलाश की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)