– सरबजोत सिंह ने स्वर्ण और वरुण तोमर ने साधा कांस्य पर निशाना
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता (ISSF World Cup Shooting Competition) में पहले दिन बुधवार को मेजबान भारत (India) ने दो पदक अपने नाम कर शानदार शुरुआत हुई। भारत ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह ने स्वर्ण पदक (Sarabjot Singh won gold medal) जीता। वहीं वरुण तोमर ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में चीन की ली जुई ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने रजत पदक हासिल किया।
मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही शूटिंग प्रतियोगिता में पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत के सरबजोत सिंह ने अजरबेजान के रुलसान लुनेव को आसानी से 16-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर अधिकार जमाया। इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में मप्र के सरबजोत सिंह 253.2 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे, अजरजेबान के रुलसान लुनेव 251.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि वरुण तोमर 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वरुण तोमर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
सरबजोत बोले- मैं खुद अपने आप का कॉम्प्टीटर
स्वर्ण पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने बताया कि उन्होंने शूटिंग की शुरुआत स्कूल में समर कैंप से की थी। शूटिंग में कॅरियर बनाने के दौरान कोविड सबसे बड़ी चुनौती थी। वर्ष 2017 के बाद शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होना शुरू किया। वर्ल्ड कप में मेरा मुकाबला खुद से था। एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी जब पहुंचा, तब दूसरे खिलाड़ी से कॉम्पिटीशन के बारे में नहीं सोचा था। 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग के मुकाबले में दूसरे खिलाड़ियों की अपेक्षा खुद के खेल पर फोकस किया था। सच कहूं तो इस कॉम्पिटीशन में मेरा मुकाबला खुद से ही होना सही था। मैं हमेशा अपना कॉम्प्टीटर खुद को ही मानता हूं।
सरबजोत अभी तक विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड जीत चुके हैं। आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में एक गोल्ड, आईएसएसएफ जूनियर कप में एक और एशियन चैंपियनशिप में दो गोल्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा, वह आईएसएसएफ जूनियर कप में दो सिल्वर मेडल अभी तक जीत चुके हैं।
महिला वर्ग में चीन की ली जुई ने जीता स्वर्ण पदक
बुधवार को वुमन्स का 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड भी हुआ। महिला वर्ग में चीन की ली जुई ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने रजत पदक हासिल किया। 23 साल की ली जुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा, आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज व एशियन चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
प्रतियोगिता में भारत समेत 30 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पुरुष वर्ग में भारत के सुमित रमन, शिवा नरवल,नरवल, सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा व वरुण तोमर तथा महिला वर्ग में मनु भाकर, ईशा सिंह, यशविनी सिंह देसवाल, सुब्बाराजू दिव्या, रिदम सांगवान सहित 37 शूटर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 20 पुरुष और 17 महिला शामिल हैं।
इन देशों की टीमें हो रहीं शामिल
शूटिंग वर्ल्डकप में भारत समेत जर्मनी, इजरायल, अमेरिका, जापान, ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन, हंगरी, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, चीनी ताइपी, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, उज्बेकिस्तान की शूटिंग टीम हिस्सा ले रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)