Friday, November 22"खबर जो असर करे"

आयरलैंड ने तीसरा वनडे में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया, 2-0 से जीती वनडे सीरीज

हरारे (Harare)। आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe cricket team) को रविवार को हरारे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से हरा (defeated 7 wickets third ODI match) दिया। इसके साथ ही आयरलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। इससे पूर्व आयरलैंड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भी जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया था।

जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 197 रन पर ऑलआउट हो गई। जॉयलॉर्ड गम्बी (72) ने सर्वाधिक रन बनाए। इसके बाद बारिश से मैच 40-40 ओवर का किया गया और लक्ष्य को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से 201 रन कर दिया गया। इसके बाद आयरलैंड ने 38वें ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए एंड्यू बालबर्नी ने सर्वाधिक 82* रन बनाए। जिम्बाब्वे से मुजरबानी, मावुता और जोंगवे ने 1-1 विकेट लिए।

आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 12 के स्कोर पर ही उसे कप्तान पॉल स्टर्लिंग (8) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद बालबर्नी और कर्टिस कैंफर (40) ने मोर्चा संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 84 गेंदों में 70 रन जोड़कर टीम को मजबूत किया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बालबर्नी और हैरी टेक्टर ने 86 गेंदों में 63 रन की अहम साझेदारी निभाई।

32 साल के बालबर्नी ने एक छोर को मजबूती से संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। उन्होंने पारी में 80.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंद में शानदार 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी जमाया। इस दौरान उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे में 3,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अब तक 105 वनडे मैचों में 32.29 की औसत से 3,003 रन बनाए।