Friday, September 20"खबर जो असर करे"

IPL: लखनऊ ने जीत से किया आगाज, दिल्ली को 50 रन से हराया

लखनऊ (Lucknow)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के तीसरे मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) को 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही LSG ने DC के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखा है। केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG की DC पर तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। टीम की ओर से काइल मेयर्स (73) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 194 रन का बड़ा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी DC टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। टीम की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। LSG की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्क वुड ने 5 विकेट लिए।

DC ने LSG के खिलाफ आक्रामक अंदाज में शुरुआत करते हुए तेजी से रन बटोरे। पहले विकेट से लिए पृथ्वी शॉ (12) और वार्नर ने 4 ओवर में ही 41 रन बटोर लिए थे। इसके बाद लगातार झटकों से टीम दबाव में आ गई और अंत तक नहीं उबर सकी। मिचेल मार्श (0), सरफराज खान (4), रोवमन पॉवेल (1) और अक्षर पटेल (16) ने निराश किया। वार्नर के अलवा राइली रूसो ने 30 रन बनाते हुए कुछ संघर्ष किया।

इस मुकाबले में DC की ओर से सलामी बल्लेबाज वार्नर ने काफी देर तक अकेले ही संघर्ष किया। उन्होंने 116.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए। यह उनके IPL करियर का 56वां अर्धशतक रहा। वार्नर (31 बार) IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।

LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 के स्कोर पर कप्तान राहुल (8) का विकेट खो दिया। इसके बाद मेयर्स ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से रन बनाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए दीपक हूडा (17) के साथ मिलकर 42 गेंदों में 79 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच टीम ने कुछ महत्वपूर्ण विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। पांचवें विकेट के लिए क्रुणाल पांड्या (15*) और निकोलस पूरन (36) ने तेजी से 48 रन जोड़े।

मेयर्स ने डेब्यू IPL मैच में शानदार अर्धशतक जमाते हुए दमदार शुरुआत की। उन्होंने 192.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 73 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के भी जड़े। मेयर्स इस यादगार प्रदर्शन की बदौलत IPL डेब्यू मैच में चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। IPL डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (158) के नाम दर्ज है।

इंग्लिश तेज गेंजबाज वुड ने 4 ओवर के अपने स्पैल में 14 रन देकर 5 विकेट लेते हुए कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट बेहद किफायती (3.50) रही। वुड ने टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है। वुड का यह IPL में दूसरा ही मैच रहा। इससे पूर्व उन्होंने 5 साल पहले मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 2018 में मैच खेला था।

DC के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शनिवार को अपने IPL करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने लीग के अपने 35वें मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल किया। खलील लीग में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 27वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं लीग में वह ऐसा करने वाले 60वें गेंदबाज हैं। खलील ने 4 ओवर के स्पैल में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट से सभी गेंदबाजों में सबसे बेहतर रही।