Friday, September 20"खबर जो असर करे"

IPL : जियोसिनेमा ने क्वालीफायर 2 मुकाबले के दौरान रचा एक और इतिहास

जियो सिनेमा पर मुंबई-गुजरात मैच को 2.57 करोड़ दर्शकों ने देखा

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 (Indian Premier League (IPL) 2023) का आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर (digital streaming partner)- जियोसिनेमा डिजिटल स्पोर्ट्स (Jio Cinema Digital Sports) व्यूइंग की दुनिया में ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखे हुए है। जियोसिनेमा पर दर्शकों ने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) के बीच हुए टाटा आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 की पहली पारी में शुभमन गिल के सनसनीखेज शतक को देखा।

गिल की इस पारी के दौरान जियोसिनेमा ने 2.57 करोड़ दर्शकों के साथ कॉनकरेंसी पीक के रूप में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। गिल के शतक और टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के चौको-छक्कों ने मंगलवार रात चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए क्वालीफायर 1 के दौरान जियोसिनेमा पर कायम हुए विश्व रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। यह रिकॉर्ड आईसीसी 2019 विश्व में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल के दौरान बना था।

टाटा आइपीएल 2023 को लेकर जियोसिनेमा के प्रेजेंटेशन ने इस सीजन के माध्यम से लगभग हर हफ्ते लगातार नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये सब बातें इस बात का प्रमाण हैं कि यह प्लेटफार्म क्रिकेट फैंस की पहली पसंद बन गया है 17 अप्रैल को 2.4 करोड़ दर्शक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी के सीएसके के बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए इस मंच पर आए। यह मैच धोनी की टीम ने जीता था। यह रिकॉर्ड 12 अप्रैल को 2.2 करोड़ व्यूज के साथ बना था, जब धोनी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज करने के लिए शानदार प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका था।

वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, “हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि जियोसिनेमा ने डिजिटल पर कोकरेंट दर्शकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। यह इस बात का सबूत है कि जियोसिनेमा ने देश के हर कोने में फैंस और दर्शकों को टाटा आईपीएल का अनूठा अनुभव प्रदान करने में जो निरंतर प्रयास किया है, वह सफल रहा है। यह उपलब्धि विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स एक्शन दर्शकों तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। यह हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग की हर एक सीमा को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है।”