Saturday, November 16"खबर जो असर करे"

IPL 2025 से पहले इस टीम के कप्तान बने ऋषभ पंत!

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर करवाया है. रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन से पहले स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक ऑक्शन करवाया. इन दौरान फैंस ने आईपीएल की सभी 10 टीमों के लिए बोली लगाई, जहां पंजाब की टीम ने कई बडे़ खिलाड़ियों पर दांव खेला.

मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत पर लगी बड़ी बोली
पंजाब किंग्स की टीम ने अपने इस बार सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब किंग्स के सबसे महंगे रिटेंशन शशांक सिंह बने हैं. शशांक सिंह को 5.5 करोड़ में रिटेन किया गया है. वहीं, प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने के लिए पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. पंजाब किंग्स की टीम अब ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपए के साथ उतरेगी, ये पर्स बाकी टीमों के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसे में अश्विन की ओर से कराए गए मॉक ऑक्शन में भी पंजाब की टीम ने अपने पर्स का पूरा फायदा उठाया. जहां ऋषभ पंत पर उन्होंने जमकर बोली लगाई.

ऋषभ पंत को दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है. ऐसे में वह ऑक्शन में नजर आएंगे, माना जा रहा है कि वह मेगा ऑक्शन में काफी डिमांड में रहेंगे. अश्विन की ओर से कराए गए मॉक ऑक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सभी टीमों ने ऋषभ पंत पर दांव खेला और पंजाब ने उन्हें 20.5 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लगी और पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 13.5 करोड़ रुपए में खरीदा.

इन खिलाड़ियों पर भी लगी बड़ी बोली
इस मॉक ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस भी पंजाब की टीम का हिस्सा बने. पंजाब ने फाफ डु प्लेसिस को 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी टीमों के बीच जंग देखने को मिली, आखिरी में पंजाब ने उन्हें 9.5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम में बरकरार रखा, जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े. आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए भी कई टीमों ने इस मॉक ऑक्शन में बोली लगाई, लेकिन पंजाब उन्हें 11 करोड़ रुपए में खरीदने में कामयाब रही.