Friday, November 22"खबर जो असर करे"

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) को 47 रन से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187/9 का स्कोर बनाया। जवाब में DC की टीम 140 पर ही सिमट गई। RCB की यह लगातार 5वीं जीत है, जिसके चलते वह प्लेऑफ की रेस में बरकरार हैं।

RCB से शीर्षक्रम में विराट कोहली (27) और विल जैक्स (41) ने अच्छी पारी खेली। इसके बाद मध्यक्रम में रजत पाटीदार (52) और कैमरून ग्रीन (32*) ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। DC से रसिख सलाम और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में DC ने 30 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद शाई होप (29) और अक्षर पटेल (57) ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

RCB ने जब 36 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब पाटीदार क्रीज पर आए। पाटीदार ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम से दबाव हटाने का प्रयास किया। उन्होंने केवल 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और जैक्स (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 88 रन की साझेदारी निभाई। पाटीदार 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वह IPL इतिहास में सर्वाधिक 18 बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने हैं।

फाफ डु प्लेसिस 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने अपने 4,500 रन पूरे किए। वह IPL में इस आंकड़े को छूने वाले 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली IPL में 250 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले केवल महेंद्र सिंह धोनी (263), रोहित (256) और दिनेश कार्तिक (255) से पीछे हैं।

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। DC ने जब 30 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया, तब अक्षर क्रीज पर आए। उन्होंने टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया और 30 गेंदों में अपने IPL करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह 37 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकट चटकाए। यह उनका IPL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 3.1 ओवर में केवल 20 रन खर्च करते हुए अभिषेक पोरेल (2), अक्षर (57) और कुलदीप यादव (6) के विकेट चटकाए।