Friday, September 20"खबर जो असर करे"

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore- RCB) को 7 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) (83*) की पारी की मदद से 182/6 का स्कोर बनाया। जवाब में KKR ने वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक (50) की बदौलत 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

RCB को फाफ डु प्लेसिस (8) के विकेट के पतन के बाद कोहली और कैमरून ग्रीन (33) ने संभाला। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में सुनील नरेन (47) और फिल साल्ट (30) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। इसके बाद वेंकटेश (50) और श्रेयस अय्यर (39*) ने टीम को जीत दिलाई।

कोहली के IPL में 241 छक्के हो गए हैं। वह अब RCB की ओर से IPL में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने क्रिस गेल रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने RCB का प्रतिनिधित्व करते हुए 239 छक्के लगाए हैं। कोहली अब किसी एक मैदान पर सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3,250 से अधिक रन बना लिए हैं।

आंद्रे रसेल ने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। RCB की पारी के दौरान अपना दूसरा विकेट लेते ही उनके IPL में 100 विकेट पूरे हो गए। इसके साथ ही वह इस लीग में 100 विकेट लेने और 2,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। रसेल KKR की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस टीम में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ सुनील नरेन ने लिए हैं।

RCB ने आज कुल 11 छक्के लगाए और इस बीच IPL इतिहास में 1,500 छक्के मारने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई। लीग इतिहास में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड MI के नाम दर्ज है। इस टीम ने अब तक 1,575 छक्के जड़ दिए हैं। नरेन ने आज अपने टी-20 करियर का 500वां मैच खेला। वह किरोन पोलार्ड (660), ड्वेन ब्रावो (573) और शोएब मलिक (542) के बाद ये आंकड़ा छूने वाले विश्व के कुल चौथे खिलाड़ी बने। इस मुकाबले में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 गेंदों में 47 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इससे पहले अपनी गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट लिया था।

वेंकटेश ने अपने IPL करियर का 8वां अर्धशतक 29 गेंदों पर पूरा किया। वह 30 गेंदों पर 50 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।