Friday, November 22"खबर जो असर करे"

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) को 6 विकेट (beat by 6 wickets) से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 89 रन पर सिमट गई। जवाब में छोटे से लक्ष्य को DC ने 8.5 ओवर में आसानी से हासिल किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने शुभमन गिल (8) और रिद्धिमान साहा (2) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। खराब शुरुआत करने वाली GT ने पॉवरप्ले के बाद 30/4 का स्कोर बनाया। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट खोते हुए टीम सस्ते में सिमट गई। जवाब में DC ने 31 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद शाई होप ने 19 रन का योगदान दिया और ऋषभ पंत (16*) ने जीत दिलाई।

यह GT का अब तक के IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर (30) बन गया है। यह IPL 2024 में अब तक किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है। इसके अलावा यह पहला मौका भी है जब GT की टीम 100 रन से कम के स्कोर पर सिमट गई है। यह इस सीजन का तीसरा ऐसा मैच है, जिसमें किसी टीम ने पॉवरप्ले ओवर के दौरान ही 4 विकेट गंवा दिए हैं। यह IPL 2024 में पॉवरप्ले का दूसरा सबसे कम स्कोर भी बन गया है।

मुकेश ने मैच में 2.3 ओवर गेंदबाजी की और 14 रन देकर 3 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 5.60 की रही। उन्होंने रिद्धिमान (2), राशिद (31) और नूर अहमद (1) को अपना शिकार बनाया। यह मुकेश के IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। मुकेश पहले ही ओवर से बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी स्विंग होती हुई गेंद और शॉर्ट पिच गेंद दोनों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।

 

DC के कप्तान ऋषभ पंत के लिए विकेटकीपिंग में शानदार दिन रहा। उन्होंने 2 कैच पकड़े और 2 स्टम्पिंग करते हुए अहम योगदान दिया। यह DC की ओर से किसी खिलाड़ी का विकेटकीपिंग करते हुए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।