Friday, September 20"खबर जो असर करे"

IPL 2023: मुम्बई ने हासिल की पहली जीत, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2023 के 16वें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) को 6 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को MI ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अर्धशतकीय पारी (65) की बदौलत मैच की आखिरी गेंद में हासिल कर लिया। दूसरी ओर यह DC की लगातार चौथी हार है।

पहले खेलते हुए DC से पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल और यश ढुल कुछ खास नहीं कर सके। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच वार्नर ने धीमा अर्धशतक लगाया। मध्यक्रम में अक्षर पटेल ने तेज अर्धशतक लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में ईशान किशन (31) और रोहित की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी करके तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद रोहित और तिलक (41) ने उम्दा पारी खेलकर जीत दिलाई।

MI को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और गेंदबाजी के लिए आए एनरिक नोर्खिया ने शुरुआती 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन देते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया। मैच की आखिरी गेंद पर टिम डेविड ने 2 रन बटोरकर MI को जीत दिलाई। डेविड ने 11 गेंदों में 1 छक्के की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। दूसरे छोर से ग्रीन ने 8 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।

वार्नर ने धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। वह अर्धशतक लगाने के बावजूद भी लय से जूझते हुए नजर आए और 47 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। वार्नर ने इस सीजन में 4 मैचों में 52.25 की औसत से 202 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 114.83 का रहा है।

अक्षर ने मुकाबले में अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए DC के उप-कप्तान ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने वार्नर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 67 रन की उपयोगी साझेदारी की। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे अक्षर 25 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 54 रन बनाकर आउट हुए।

अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 5.50 की इकॉनमी रेट से महज 22 रन दिए। उन्होंने मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव के विकेट चटकाए। चावला के अब 28.63 की औसत से 161 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है।

MI के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन जारी है। वह आज अपनी पहली गेंद पर ही 0 पर आउट हो गए। इससे पहले उनके पिछले दो स्कोर 1 और 15 थे। रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने IPL करियर का 41वां अर्धशतक लगाया। यह इस सीजन में MI के कप्तान का पहला अर्धशतक है। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित 45 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ तिलक ने 29 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही MI की टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लगातार चौथी हार झेलने वाली DC आखिरी स्थान पर बनी हुई है।