Friday, September 20"खबर जो असर करे"

आईपीएल 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को बनाया कप्तान

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा ऐलान किया है। नितीश राणा टीम के नए कप्तान होंगे। KKR के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर का चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं। वह अगले 4 से 5 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। आगामी सीजन में कोलकाता अपना पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलेगी।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शाकिब अल हसन टीम के कप्तान होंगे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया है। KKR की टीम: नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन।

नितीश ने IPL में अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 11 मई, 2016 को खेला था। उन्होंने अब तक 91 मुकाबले खेले हैं और 27.96 की औसत से 2,181 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.22 का रहा है। उन्होंने अपने IPL करियर में 15 अर्धशतकों के साथ 190 चौके और 111 छक्के लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है। कोलकाता से पहले नितीश मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते थे।

कोलकाता ने पिछले सीजन अय्यर को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनकी कप्तानी में टीम ने 14 मुकाबले खेले और सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई। 8 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर थी। अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन ऋषभ पंत के कप्तान बनाए जाने के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। अय्यर कप्तान होने के साथ IPL में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं।