जयपुर (Jaipur)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 48वें मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) को 9 विकेट से हरा दिया। GT की यह विकेटों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वहीं सबसे कम ओवर (13.5) में भी यह टीम की सबसे बड़ी जीत है। खास बात ये है कि GT ने इस सीजन में अपने सभी पांचों अवे मैच जीते हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 17.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 118 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे। साधारण लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी GT टीम ने 13.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 119 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। GT की ओर से रिद्धिमान साह ने सर्वाधिक 41* रन बनाए। RR की ओर से युजवेंद्र चहल ने एकमात्र विकेट लिया।
GT ने RR के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बटोरे। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए युवा शुभमन गिल (36) और रिद्धिमान साहा के बीच 59 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (39*) और साहा के बीच महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
RR की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के दौरान ही टीम ने जोस बटलर (8) और इन फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (14) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। नियमित अंतराल में विकेट खोने के चलते टीम साधारण स्कोर पर ही ढेर हो गई। देवदत्त पडिक्कल (12) और रविचंद्रन अश्विन (2) जल्दी आउट हो गए। इसके अलावा रियान पराग (4) शिमरोन हेटमायर (7) और ध्रुव जुरेल (9) ने भी निराश किया।
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मैच के दौरान शमी GT की ओर से सर्वाधिक विकेट (38) लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में स्टार स्पिनर राशिद खान को पछाड़ दिया। इन दोनों के बाद GT की ओर से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं, उन्होंने अब तक 14 विकेट लिए हैं।
चहल (19) IPL में स्टंपिंग के जरिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पीयूष चावला (18) को पीछे छोड़ दिया है। सूची में पहले नंबर पर अमित मिश्रा (28) हैं।
राशिद ने इस मैच में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। वह अपने IPL डेब्यू (2017) के बाद से लीग में सबसे अधिक (130) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस मैच में जीत के बाद GT ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। टीम 14 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। राजस्थान टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है।