नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2023 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) को 6 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में GT ने साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) के अर्धशतक (62*) की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
DC ने 37 के स्कोर तक पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श के विकेट गंवाए। इसके बाद डेविड वार्नर ने 37 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। अंत में अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में GT ने 54 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में सुदर्शन ने उम्दा पारी खेली और अंत में मिलर ने उपयोगी योगदान देकर जीत दिलाई।
मोहम्मद शमी ने पृथ्वी के रूप में आज अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने मार्श और अक्षर के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लिए। हालांकि, इस दौरान वह महंगे भी साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 41 रन लुटाए। शमी ने अब तक 95 मैचों में 28.46 की औसत से 104 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने विकेटों के मामले में पूर्व दिग्गज जहीर खान (102) को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने IPL 2019 की शुरुआत से अब तक 83 विकेट ले लिए हैं। वह इस अंतराल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (82) को पीछे छोड़ दिया है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL करियर का दूसरा अर्धशतक 44 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। सुदर्शन ने विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया था। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आए शंकर ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए।
राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 7.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने सरफराज खान, अमन खान और अभिषेक पोरेल के विकेट लिए। IPL में उनके अब 94 मैचों में 20.42 की गेंदबाजी औसत और 6.39 की इकॉनमी रेट से 117 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में संदीप शर्मा (114) को पीछे छोड़ दिया है।
जब GT ने 107 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया तब मिलर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर जीत दिला दी।