Friday, November 22"खबर जो असर करे"

IPL 2023 : CSK ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, दिल्ली को 77 रनों से हराया

नई दिल्ली (New Delhi)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 77 रनों से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश (playoff entry) कर लिया है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बाद सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। सीएसके अंकतालिका में 17 अंकों का साथ दूसरे नंबर पर है।

इस मैच में सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ (79) और डेवोन कॉनवे (87) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए केवल कप्तान डेविड वार्नर ही एक छोर से संघर्ष करते रहे। उन्हें दूसरे छोर से कोई सहायता नहीं मिली नतीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। वार्नर ने 58 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 86 रन बनाए। वार्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

सीएसके की तरफ से दीपक चाहर ने तीन, महेश तीक्ष्णा और मथीसा पथिराना ने 2-2 व रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीएसके को एकबार फिर रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को चेतन सकारिया ने गायकवाड़ को आउट कर तोड़ा। गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 7 छक्के और तीन चौके की बदौलत 79 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे ने 9 गेंदो में 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए। दुबे को खलील अहमद ने आउट किया।

19वें ओवर में 195 के कुल स्कोर पर कॉनवे एनरिक नार्ट्जे का शिकार बने।कॉनवे ने 52 गेंदों का सामना किया और 87 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके लगाए। अंत में रवीन्द्र जडेजा ने 7 गेंदों में 20 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह एमएस धोनी (नाबाद 5) के साथ नाबाद लौटे। दिल्ली की तरफ से चेतन सकारिया, खलील अहमद और एनरिक नार्ट्जे ने 1-1 विकेट लिया।