Friday, November 22"खबर जो असर करे"

इंडोनेशिया ओपन: लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

जकार्ता (Jakarta)। किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने गुरुवार को यहां लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को हराकर इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट (Indonesia Open World Tour Super 1000 events) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच यह एक कड़ा मुकाबला था लेकिन श्रीकांत ने 45 मिनट तक चले मैच में सेन को 21-17 22-20 से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीकांत का सेन के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड 3-0 को हो गया।

मैच में लक्ष्य सेन ने अच्छी शुरूआत की और 4-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद श्रीकांत ने बेहतरीन वापसी की और बराबरी हासिल की । एक समय दोनों खिलाड़ी 17-17 अंकों की बराबरी पर थे, यहां श्रीकांत ने लगातार चार अंक हासिल कर पहला गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया।

दूसरा गेम भी अलग नहीं था और दोनों शटलर एक समय 13-13 अंकों की बराबरी पर पहुंच गए। हालांकि श्रीकांत ने छह सीधे अंक जीतकर 20-14 से बढ़त ले ली। हालांकि सेन ने इसके बाद छह मैच प्वाइंट बचाए और 20-20 की बराबरी कर ली। श्रीकांत ने इसके बाद दो अंक हासिल कर 22-20 से मैच जीत लिया। श्रीकांत का अगला मुकाबला चीन के ली शी फेंग से होगा जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मैच में सिंगापुर के चौथे वरीय लोह कीन यू को 21-19 21-14 से हराया।