Monday, November 25"खबर जो असर करे"

इंडिगो एयरलाइन नवंबर में 12 घरेलू मार्गों पर शुरू करेगी ‘बिजनेस क्लास’ सर्विस

नई दिल्ली (New Delhi)। बजट विमानन सेवा कंपनी इंडिगो एयरलाइनंस (Budget carrier Indigo Airlines) नवंबर के मध्‍य से 12 घरेलू मार्गों (12 domestic routes) पर उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ सीट (‘Business class’ seats in flights) की सर्विस शुरू करेगी। इसकी बुकिंग मंगलवार से होगी।

इंडिगो के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने सोमवार को एयरलाइंस की उड़ान सेवा के 18 वर्ष पूरा होने मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि नवंबर के मध्य से 12 घरेलू मार्गों पर ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सर्विस व्यस्ततम मार्गों के साथ-साथ व्यावसायिक मार्गों पर भी उपलब्ध होंगी, जिनमें राजधानी दिल्ली से चुनिंदा उड़ानें भी शामिल हैं।

एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए अपनी उड़ानें शुरू करेगी। फिलहाल टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइंस बिजनेस क्लास सीट की सेवाएं मुहैया कराती हैं।