– 23 नवंबर से शुरू होगी 5 मैचों की टी20 सीरीज
नई दिल्ली (New Delhi)। विश्वकप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर नये मुकाबलों के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की श्रृंखला 23 नवंबर से होनी है। इसके लिए आज भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि टीम का उप कप्तान ऋुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है।
23 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले इस पांच टी-20 मैचों के श्रृंखला के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं, आखिरी के दो मुकाबलों के लिए श्रेयश अय्यर टीम के साथ जुड़ेंगे और वो उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी निभाएंगे।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सीरिज के लिए अपने दल की घोषणा पहले ही कर दी थी। कंगारू टीम का नेतृत्व मैथ्यू वेड करेंगे। जबकि उनकी टीम की विश्वकप खेलने वाले कई सीनियर खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
ये रही टीम-
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिश, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।
टी20 मैच का शेड्यूल:-
पहला मैच- 23 नवंबर, गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
दूसरा मैच- 26 नवंबर, रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा मैच- 28 नवंबर, मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा मैच- 01 दिसंबर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर
पांचवां मैच- 03 दिसंबर, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद