-कोहली, रोहित, बुमराह, हार्दिक और पंत को आराम
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ (against Zimbabwe) होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (three match ODI series) के लिए भारतीय टीम की घोषणा (Indian team announcement) कर दी है। इस श्रृंखला के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
लंबे समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर की वापसी हुई है। सुंदर चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हुए थे और उन्हें लगभग चार महीने के बाद दोबारा भारतीय टीम में जगह मिली है। फिलहाल सुंदर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं चार महीने से अधिक समय से मैदान से बाहर चल रहे दीपक चाहर की भी टीम में वापसी हुई है। राहुल त्रिपाठी को भी इस बार मौका मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला खेलने वाले विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए ब्रेक दिया गया था। उन्हें इस श्रृंखला से भी बाहर रखा गया है। जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है।
एकदिवसीय श्रृंखला के मैच क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। 07 अगस्त को वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए निकलेगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर। (एजेंसी, हि.स.)