नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने विश्वकप (वनडे) के फाइनल में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पांच टी20 मैच की श्रृंखला (five-match T20 series) में 4-1 से मात (Defeated 4-1) दी है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले गए पांचवे और आखिरी मुकाबले में 6 रन से जीत दर्ज की है। आखिरी ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी लेकिन वो सिर्फ 3 रन ही बना सके।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 161 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन मैकडर्मेट ने सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली। इनके अलावा ट्रेविस हेड ने 28, मैथ्यू वेड ने 22, टिम डेविड ने 17 और मेथ्यू शॉर्ट ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए मुकेश कुमार ने तीन विकेट, अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई ने दो-दो विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 14 रन खर्चते हुए एक सफलता हासिल की।
इससे पहले, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की। भारत ने चार ओवर में 33 रन बनाए। हालांकि 33 के स्कोर पर ही टीम को दो झटके लगे और दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (21) और ऋतुराज गायकवाड़ (10) रन गति बढाने के चक्कर में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच रन) और रिंकू सिंह (छह रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने जीतेश शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और 24 गेंदों में 42 रन जोड़े। 14वें ओवर में जीतेश 24 रन बनाकर आउट हो गए। तब क्रीज पर उतरे अक्षर पटेल ने अय्यर के साथ तेज गति से रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अक्षर ने 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। वहीं अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरनड्राफ और बेन ड्रावसुइस ने दो-दो विकेट लिए जबकि एरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।