– सबसे अधिक पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप खिताब जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली (New Delhi)। पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 (Men’s Hockey Junior Asia Cup 2023) के फाइनल (Final) में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता (won the title for a record fourth time) है। भारतीय हॉकी टीम (indian hockey team) की इस जीत के हीरो अरिजीत सिंह हुंदल और अंगद बीर सिंह रहे, जिनके गोल ने टीम को जीत दिलाई।
ओमान के सलालाह के सुल्तान कबूस यूथ कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा। मैच के पहले क्वार्टर में ही 13वें मिनट में अंगद बीर सिंह ने गोल कर भारत को बढ़त दिला दी। इस दबाव को महसूस करते हुए पाकिस्तान में कई मौके बनाए लेकिन उसे गोल में तब्दिल नहीं कर सके। जहां एक गोल से पाकिस्तान पीछे चल ही रही थी कि भारत के लिए दूसरे क्वार्टर के 20वें मिनट में अरिजीत हुंदल सिंह ने एक और गोल दाग दिया।
2-0 से पिछले के बाद पाकिस्तान ने अपने खेल को तेज किया और तीसरे क्वार्टर में उसे सफलता भी मिली। 38वें मिनट में बशारत अली के शॉट से पाकिस्तान का गोल करने का खाता खुला। हालांकि यह पहला और आखिरी ही रहा। इसके बाद चौथे क्वार्टर में दोनों की टीम में से कोई गोल नहीं कर सका। नतीजतन भारत ने मैच को 2-1 से अपने नाम किया।
इस खिताबी जीत के साथ भारत पुरुष जूनियर एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल देश बन गया है। भारत ने सबसे अधिक चार बार पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के पास संयुक्त रूप से तीन बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड था।