नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ईसीटीए) गुरुवार से लागू हो गया है। दोनों देशों ने इस साल 2 अप्रैल को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
ऑस्ट्रेलिया की संसद ने इस समझौते को 21 नवंबर, 2022 को अपनी मंजूरी दी थी। भारत में इस समझौते को कैबिनेट की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
दरअसल, यह एक दशक के बाद किसी भी विकसित देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है। ईसीटीए समझौते में द्विपक्षीय, आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों के सभी पहलू शामिल हैं। इस व्यापार समझौते से ऑस्ट्रेलियाई बाजार में हजारों घरेलू सामान जैसे कपड़ा, चमड़ा आदि को शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान की जा सकेगी। खासतौर पर रत्न और आभूषण, कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, खाद्य, कृषि उत्पाद, इंजीनियरिंग उत्पाद और चिकित्सा उपकरणों जैसे भारत के श्रम प्रधान क्षेत्रों को लाभ होगा।
उल्लेखनीय है कि इस समझौते के लागू होते ही भारत के छह हजार से ज्यादा उत्पादों के निर्यात पर ऑस्ट्रेलिया में कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। ईसीटीए के लागू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से कीमत के लिहाज से लगभग 96.4 फीसदी निर्यात शून्य-शुल्क पहुंच की पेशकश कर रहा है। निर्यातकों और उद्योग क्षेत्र के दिग्गजों की मानें तो यह समझौता करीब 5 साल में द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 45-50 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा। (एजेंसी, हि.स.)