Friday, November 22"खबर जो असर करे"

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीमें घोषित, मार्करम बने व्हाइट-बॉल कप्तान, टेस्ट की कमान बावुमा को

जोहान्सबर्ग (Johannesburg)। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) (Cricket South Africa – CSA) ने सोमवार को भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं (Against India on home soil) पर 10 दिसंबर से शुरू होने वाली बहु-प्रारूप श्रृंखला (multi-format series) के लिए अपनी टीमों की घोषणा (teams Announcing) कर दी है।

टीम में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज डेविड बेडिंघम और ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में बुलाया गया है; जबकि विकेटकीपर काइल वेरिन की भी टीम में वापसी हुई है। एडेन मार्करम टी20 और वनडे टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि टेस्ट टीम का नेतृत्व टेम्बा बावुमा करेंगे।

बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को सफेद गेंद की श्रृंखला से आराम दिया गया है। पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हुए एनरिक नॉर्ट्जे सभी प्रारूपों में खेल से बाहर हैं और उनके पुनर्वास के लिए कोई समय सारिणी नहीं है।

बल्लेबाज डेविड बेडिंघम और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर के साथ तेज गेंदबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर को किंग्समीड स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी। दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज ओवल में और तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 14 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

50 ओवर का मुकाबला 17 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम में शुरू होगा। दूसरा और अंतिम वनडे क्रमशः 19 दिसंबर और 21 दिसंबर को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा टी-20), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा टी-20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स।

दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।