डोमिनिका (Dominica)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Young batsman Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक लगाया है। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने भी 10वां टेस्ट शतक लगाया।
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने संयम दिखाते हुए 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बावजूद उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी करना जारी रखा और 215 गेंदों में अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। जायसवाल अब पृथ्वी शॉ (2018) और शिखर धवन (2013) के बाद डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 80 से ऊपर की औसत से 1,900 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वह लम्बी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए उनके नाम के आगे अर्धशतकों की तुलना में ज्यादा शतक हैं।
जायसवाल ने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन से ज्यादा की अटूट साझेदारी कर ली है। यह वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की जोड़ी ने 2006 में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत से पहले विकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
जायसवाल दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट डेब्यू पर 50 रन से अधिक का स्कोर बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक लगाए थे। जायसवाल विदेशों में डेब्यू टेस्ट पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। 21 साल और 196 दिन की उम्र में जायसवाल भारत से टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
रोहित शर्मा ने लगाया अपना 10वां टेस्ट शतक
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया है। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 3,500 रन भी पूरे किए हैं। यह रोहित के टेस्ट करियर का 10वां और कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरा शतक है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है।
पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने कमजोर नजर आ रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के खिलाफ मौके मिलने पर रन बटोरे। उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 220 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 220 रनों से अधिक की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को बढ़त दिला दी है। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे।
रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। लगभग 1 दशक लम्बे करियर में अपना 51वां टेस्ट खेल रहे रोहित ने अपने 3,500 रन पूरे किए हैं। वह टेस्ट प्रारूप में भारत की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 20वें बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 पारियों में 400 से अधिक रन बना लिए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। रोहित ने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 220 रन से ज्यादा की अटूट साझेदारी कर ली है। यह वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बन गया है।