Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Ind vs WI: भारत ने आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज को 88 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 जीती

फ्लोरिडा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने फ्लोरिडा में खेले गए पांचवे और आखिरी टी-20 मुकाबले (Fifth and last T20 match) में वेस्टइंडीज (West Indies) को 88 रनों से हराकर सीरीज को 4-1 से जीत (win series 4-1) लिया है। भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (64) की मदद से 188/7 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 16 ओवर में 100 रन पर सिमट गई।

भारत ने पहले खेलते हुए पॉवरप्ले के बाद ईशान किशन (11) के विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आए अय्यर ने अर्धशतक लगाया जबकि दीपक हूडा (35) और आज के मैच में कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या (28) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।

जवाब में वेस्टइंडीज ने 33 रनों तक अपने तीन विकेट खो दिए थे। फिर लगातार उनके विकेट गिरते चले गए और टीम मैच हार गई।

अय्यर ने पूरे किए अपने 1,000 रन
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने आए अय्यर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने मौके का भरपूर फायदा उठाया और 40 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बने हैं।

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने शुरुआती तीन ओवरों में ही 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने जेसन होल्डर, शमराह ब्रुक्स और डेवोन थॉमस के विकेट पॉवरप्ले में ही चटका लिए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 2.4 ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार पांचवी टी-20 सीरीज
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल छठी टी-20 सीरीज जीत (हार-2) ली है। विशेष रूप से यह लगातार दूसरी टी-20 सीरीज है, जो भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर जीती हैं। आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज हारा (0-1) था। उस सीरीज में भारत की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। इसके अलावा भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार पांचवी टी-20 सीरीज जीत ली है।