Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ind vs WI: पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज क्वींस पार्क ओवल में

त्रिनिदाद (Trinidad)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (5 T-20 International matches Series) गुरुवार से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद (Trinidad) के क्वींस पार्क ओवल (Queen’s Park Oval) में खेला जाएगा। इसे ब्रायन लारा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। मेजबान टीम इस टी-20 सीरीज में टेस्ट और वनडे में मिली हार का बदला लेने के लिए लालायित होगी।

क्वींस पार्क ओवल की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसकी वजह यह है कि यह पिच काफी धीमा है, जिससे यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर्स को अतिरिक्त मदद मिलती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 115 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 112 रन है। यहां अब तक एक भी शतक नहीं लगा है।

क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर पहला टी-20 मुकाबला मार्च, 2009 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 6 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 3 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (159/6, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2011) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (105, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2010) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर वेस्टइंडीज ने 6 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 2 जीते हैं और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस मैदान पर 1 टी-20 मैच खेला है जिसमें उसने वेस्टइंडीज को 16 रन से शिकस्त दी थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पूर्व भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया था।

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अब तक 25 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। अंतिम बार 2022 में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी और उसे भारत ने 3-1 से जीता था। भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए 7 में से 4 मैच जीते और 3 हारे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 22 मैच में 38.50 की औसत और 142.88 की स्ट्राइक रेट से 693 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 15 मैच में 32.00 की औसत और 132.48 की स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए हैं। एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूरन (184 रन, 2021) के नाम दर्ज है।

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 18 मैचों में 35.15 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। इसी तरह वेस्टइंडीज की ओर से ओबेद मैकॉय ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 19.32 की औसत से 9 विकेट लिए हैं। एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड मैकॉय (9 विकेट, 2022) के नाम दर्ज है।