नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (wicketkeeper batsman Ishan Kishan) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में अर्धशतक (77) लगाया।खास बात यह है कि यह उनके बल्ले से निकलने वाली लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। अपनी पारी के दौरान उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 143 रन की साझेदारी भी की।
पारी के दूसरे ओवर के दौरान ही किशन को जीवनदान मिल गया। काइल मेयर्स की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे कीसी कार्टी ने किशन का कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। वह 64 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए।
किशन ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है। वह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे प्रारूप में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में 52 और 55 रन के स्कोर किए। इसके अलावा किशन 3 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज में 3 अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ छठे भारतीय बने हैं। वह अब क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अय्यर की सूची में शामिल हुए हैं।
शुभमन गिल ने बनाए 85 रन
टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार अर्धशतक (85) लगाया। यह उनके वनडे करियर का छठा और मौजूदा सीरीज में पहला अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने ईशान किशन (77) के साथ मिलकर 143 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई है।
गिल ने पारी के नौवें ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की और 51 गेंदों में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से उन्हें किशन का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। वह 92 गेंदों में 85 रन की पारी खेलकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
संजू सैमसन ने 39 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। बता दें कि यह मौजूदा सीरीज में सैमसन के बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भारतीय टीम ने 154 रन के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया और महज 39 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैमसन 41 गेंदों में 2 चौकों और 4 बड़े छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।
भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर
टॉस हारकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन का स्कोर बनाया है। भारत से सैमसन के अलावा शुभमन गिल (85), ईशान किशन (77) और हार्दिक पांड्या (70*) ने अर्धशतक लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। कैरेबियाई टीम के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए।