Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Ind vs WI: पहले T-20 में भारत ने वेस्टडंडीज को 68 रनों से हराया

पोर्ट आफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले टी-20 (first t20) में 68 रनों से हराते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज (Five match T20 series) में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने रोहित शर्मा (64) की बदौलत 190/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और वे 122/8 का स्कोर ही बना सके।

भारत ने 44 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी, लेकिन फिर रोहित (64) के अलावा अन्य कोई कुछ नहीं कर पाया। अंत में दिनेश कार्तिक (41*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 190 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 87 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे और पूरी टीम 122 रन ही बना सकी। भारत के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 27वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उनके नाम अब 129 मैचों में 3,443 रन हो गए हैं। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (3,399) को पीछे छोड़ दिया है।

रोहित ने कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी 10 टी-20 मैचों में जीत हासिल की है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का जीत प्रतिशत 84.37 हो गया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने 32 में से 27 मैच जीते हैं।

दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेलते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए थे। कार्तिक ने 215.78 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए जो भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी सबसे अच्छी स्ट्राइक-रेट है।

रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में केवल 22 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 63 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में ट्रेंट बोल्ट (62) को पीछे छोड़ा है। रविंद्र जडेजा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया और अब उनके नाम 49 विकेट हो चुके हैं। रवि बिश्नोई ने भी 26 रन देकर दो विकेट हासिल करके प्रभावित किया।