कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 32 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। कोलंबो में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 240/9 का स्कोर बनाया। जवाब में मेहमान टीम कप्तान रोहित शर्मा की पारी (64) के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
पथुम निसानका (0) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद श्रीलंका को अविष्का फर्नांडो (40) और कुसल मेंडिस (30) ने संभाला। इसके बाद श्रीलंका ने नियमित विकेट गंवाए और स्कोर एक समय 136/6 हो गया। मुश्किल घड़ी में दुनिथ वेल्लालागे (39) और कामिंदु मेंडिस (40) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में रोहित और शुभमन गिल (35) ने 97 रन की साझेदारी की। इनके आउट होने के बाद श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने भारतीय टीम 208 पर सिमट गई।
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस ऑफ स्पिनर ने अपने 10 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए।सुंदर ने वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर भी 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। उन्होंने 21 वनडे में 27.13 की औसत और 4.77 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।
रोहित ने 44 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उन्होंने 10वें ओवर में अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके साथ वह वनडे में पहले 10 ओवरों में सर्वाधिक (4) अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
श्रीलंकाई कप्तान असलंका ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 6.2 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने अक्षर पटेल (44), सुंदर (15) और मोहम्मद सिराज (4) के विकेट हासिल किए। श्रीलंका की इस जीत में वांडरसे की अहम भूमिका रही। उन्होंने स्पिन के लिए मददगार दिख रही पिच पर 33 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। वह भारत के विरुद्ध 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे लेग स्पिनर बने।