Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Ind vs SA: तीसरे वनडे आज, जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें

दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को सात विकेट से हराकर (defeating seven wickets) फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी (1-1 equal in the series) की हुई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऐसे में दोनों ही टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी। यह मैच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को दिन में 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज दूसरे वनडे में विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आए। ऐसे में मेहमान टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया महंगे साबित हुए थे। वह अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक से टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी, जो दूसरे वनडे में सिर्फ चार रन बना सके थे।

संभावित एकादश: मलान, डिकॉक, हेंड्रिक्स, मार्कराम, क्लासेन, मिलर, पार्नेल, महाराज, फोर्टुइन, रबाडा और नोर्खिया।

अब तक दोनों वनडे में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने निराश किया है। वह निर्णायक मुकाबले में अपने बल्ले से अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर अपनी शानदार फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में दूसरे वनडे में मोहम्मद सिराज सफल साबित हुए थे। जीतकर आई हुई मेजबान टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: धवन (कप्तान), गिल, किशन, अय्यर, सैमसन, सुंदर, शाहबाज, शार्दुल, कुलदीप, सिराज और आवेश।

दोनों टीमों के बीच अब तक 89 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 50 में जीत दर्ज की है और भारत ने 36 मैच जीते हैं। तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सका। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों की भिड़ंत 30 बार हुई है, जिसमें से 16 में मेजबान टीम जीती है जबकि 14 में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है। इस साल प्रोटियाज ने घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था।