माउंगानुई। न्यूजीलैंड और भारत (New Zealand and India) के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (Second match of T20 series) आज रविवार को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।
शुक्रवार को सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था, जिसके चलते अब यह तीन मैचों की सीरीज दो मैचों में बदल गई है। सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड का सामना करने पहुंची है।
विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स इस समय शानदार लय में हैं। दोनों ने ही टी-20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया था। कप्तान केन विलियमसन टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम के लिए फायदे की बजाय नुकसानदायक साबित हो रही है।
संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने।
इस दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर्स को आराम दिया गया है। युवा भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड की अनुभवी टीम से पार पाना बड़ी चुनौती होगी। पांड्या ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) को विजेता बनाया था।
संभावित एकादश: शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक न्यूजीलैंड और भारत के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 11 और न्यूजीलैंड ने नौ मैच जीते हैं, एक मैच बेनतीजा रहा। दोनों के बीच आपस में खेले गए पिछले पांच मैचों में से भारत ने चार जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड केवल एक मैच जीतने में कामयाब रहा। न्यूजीलैंड में भारत ने 11 मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसने जीत हासिल की है और चार मैच गंवाए हैं।