Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Ind vs Ban, 1st Test : पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट पर बनाए 278 रन

चेतेश्वर पुजारा शतक से चूके, अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद

चट्टोग्राम। बांग्लादेश के खिलाफ (against Bangladesh) यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन (first test day one) का खेल खत्म होने पर भारत (India) ने 6 विकेट पर 278 रन (278 runs for 6 wickets) बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) 82 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बेहतरीन 90 रनों की पारी खेली।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी और 41 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। इसके बाद 45 के कुल स्कोर पर खालेद अहमद ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल ने 22 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का दूसरा शिकार बने।

112 के कुल स्कोर पर पंत 46 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। पुजारा और अय्यर के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी हुई। तइजुल इस्लाम ने पुजारा को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। पुजारा ने 90 रन बनाए। पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए और दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्हें मेंहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 278 रन बना लिए हैं।

बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम ने 3, मेंहदी हसन मिराज ने 2 और खालेद अहमद ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)