Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ind vs Aus: तीसरा टेस्ट आज से इंदौर में, घंटी बजाकर होगी मैच की शुरुआत

इंदौर (Indore)। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला (Border Gavaskar Test series of four matches) का तीसरा मुकाबला बुधवार, एक मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium of Indore) पर खेला जाएगा। यह सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की शुरुआत घंटी बजाकर की जाएगी। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी आरआर पटेल ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि इस टेस्ट मैच के अवसर पर विशेष रूप से होलकर स्टेडियम स्थित खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने एक बड़ी पीतल की घंटी लगाई गई है। हर दिन खेल शुरू होने से पांच मिनट पहले खेल से जुड़ी हस्तियां घंटी बजाकर खेल शुरू होने का संकेत देंगी। ज्ञातव्य है कि घंटी बजाकर मैच शुरू करने की परम्परा लार्ड्स लंदन और ईडन गार्डन कोलकाता सहित कई मैदानों द्वारा निभाई जाती है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अब होलकर स्टेडियम में इस परम्परा को जारी रखेगा।

इस टेस्ट मैच के पूर्व दोनों कप्तानों, एमपीसीए के पदाधिकारी, संजय जगदाले और रिचर्ड होलकर की उपस्थिति में भारत के पहले टेस्ट कप्तान स्व. सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस प्रतिमा को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रस्तावित म्यूजियम में रखा जाएगा। यह समारोह टॉस के तुरंत बाद होगा। (एजेंसी, हि.स.)