Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Ind vs Aus: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, आर. अश्विन की वापसी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को शुरुआती 2 मैचों से आराम दिया गया है। अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि अश्विन ने अपना पिछला वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

रोहित की गैरमौजूदगी में शुरुआती 2 वनडे मैचों में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन 2 मैचों में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा सिर्फ शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले अश्विन तीनों मैचों के लिए चुने गए हैं। उनकी वापसी के कयास भी लगाए जा रहे थे।

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्म्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।

अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। उन पर BCCI ने नजरें बनाई हुई है और वह फिट होने की स्थिति में ही तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध होंगे।

तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।